AccidentBreaking NewsUdham Singh NagarUttarakhand
उत्तराखंड ब्रेकिंग : खेलते समय खुले नाले में जा गिरा मासूम, मौत

सीएनई रिपोर्टर, रूद्रपुर
यहां पंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिपुरी में घर के पास ही खेल रहा एक बच्चा नाले में जा गिरा। मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत सांय शांतिपुरी नंबर दो मोहल्ले में 9 वर्षीय बालक कृष्णा सिंह कोरंगा घर के पास ही खेलते समय एक खुले नाले में जा गिरा। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। उनका रो—रोकर बुरा हाल है।