उत्तराखंड में ओमिक्रोन : आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश में लग सकता है नाइट कर्फ्यू

देहरादून। प्रदेश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का केस मिलने के बाद सरकार व शासन सतर्क हो गया हैं। मुख्य सचिव एसएस संधु की अध्यक्षता…

देहरादून। प्रदेश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का केस मिलने के बाद सरकार व शासन सतर्क हो गया हैं। मुख्य सचिव एसएस संधु की अध्यक्षता में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू व अन्य प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

गुरुवार को मुख्य सचिव एसएस संधु की अध्यक्षता में शासन, स्वास्थ्य व पुलिस के अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों को संक्रमण से बचाव के लिए ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में बेड, आक्सीजन व दवाइयों की समुचित व्यवस्था करने को कहा। इसके साथ ही कोविड टेस्टिंग तथा डोर टू डोर सर्वे को तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर दिन ओमिक्रोन वेरिएंट के संक्रमण संबंधी सभी पहलुओं पर विचार किया जाए।

DU Recruitment 2021: लाइब्रेरी अटेंडेंट सहित कई पदों पर भर्ती, इन कैंडिडेट को नहीं देना होगा शुल्क

ऑफिसर सहित कई पदों पर हो रही है भर्ती, 40 हजार तक मिलेगी सैलरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *