HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: देश की एकता, अखंडता व आपसी सौहार्द के लिए काम...

Almora News: देश की एकता, अखंडता व आपसी सौहार्द के लिए काम करें—पंकज, एसएसपी ने किया ध्वजारोहण, अल्मोड़ा पुलिस के 05 कार्मिक ‘सराहनीय सेवा सम्मान’ से सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस लाईन अल्मोड़ा में ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया और देश की एकता, अखंडता, धर्म निरपेक्षता और आपसी सौहार्द बनाये रखने का आह्वान किया। इस मौके पर चयनित 05 पुलिस कार्मिकों को ‘सराहनीय सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

एसएसपी ने जनता से भी आपसी सौहार्द्र बनाने, मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने व एक—दूसरे का सहयोग करने की अपील की। एसएसपी ने कहा कि इस बार विशिष्ट कार्य के लिए अल्मोड़ा जनपद पुलिस के 05 कार्मिक ‘सराहनीय सेवा सम्मान’ के लिए चयनित हुए हैं, जो जनपद पुलिस के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर उन्होंने चयनित भतरोंजखान थानाध्यक्ष उप निरीक्षक अनीस अहमद, मासी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनिल धानिक, आरक्षी इन्दर कुमार, आरक्षी ललित मोहन एवं आरक्षी महेन्द्र गनघरिया को विशिष्ट कार्यो के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से अलंकृत करते हुए नकद पुरस्कार प्रदान किया।

अंत में मिष्ठान वितरण हुआ। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु विभव सैनी एवं निहारिका सेमवाल, प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र पाठक, निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, एसआइ दामोदर कापड़ी, एसआइ अयूब अली, निरीक्षक संचार आनंद बल्लभ पंत, पीआरओ हेमा ऐठानी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इधर पुलिस कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार ने ध्वजारोहण किया। जिले के सभी थानों व चौकियों में संबंधित प्रभारियों ने ध्वजारोहण किया।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments