Bageshwar Breaking: शराब के साथ ढाई लाख नगदी जब्त

—परचून की दुकान में शराब का अवैध धंधा—गैंगस्टर एक्ट में इनामी आरोपी भी चढ़ा हत्थेसीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)परचून की दुकान पर अवैध रूप से शराब…

—परचून की दुकान में शराब का अवैध धंधा
—गैंगस्टर एक्ट में इनामी आरोपी भी चढ़ा हत्थे
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
परचून की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचना दुकानदार को भारी पड़ा। पुलिस ने आरोपी दुकानदार से शराब के साथ ढाई लाख रुपये जब्त किए हैं और उसे गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के इनामी आरोपी को भी दबोच लिया है।

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस लगातार अभियान पर है। पुलिस और एसओजी टीम अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को गश्त कर रही है। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपित जमन सिंह पुत्र साधो सिंह निवासी ग्राम-भयूं कपकोट को उसकी दुकान से दबोचा। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि आरोपित की दुकान कपकोट ब्लाक के पास है। वह अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेच रहा था। उससे 41 बोतल, 210 अद्दे, 141 क्वाटर और 2,53100 रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है। आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। टीम में आरक्षी राजेश भट्ट, रमेश सिंह, इमरान खान, बसंत पंत आदि शामिल थे।
इनामी आरोपी दबोचा

बागेश्वर: पांच हजार का एक इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके विरुद्ध कोतवाली में धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है और उसकी गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित था। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि हर्षवर्धन सिंह धानिक उर्फ हर्षु पुत्र सोबन सिंह निवासी बीएसएनएल कार्यालय के समीप तहसील रोड बागेश्वर को घर से पकड़ा गया। आरोपी की उम्र 28 वर्ष है। वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *