AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा: 02 पेटी अवैध शराब के साथ 01 दबोचा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के धौलछीना थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 02 पेटी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पेटशाल आरएफसी गोदाम के समीप नितेश लोहनी पुत्र माधवानंद लोहनी, निवासी न्यू शेरा कालोनी, पिथौरागढ़, हाल पता-पेटशाल, थाना धौलछीना, अल्मोड़ा के कब्जे से 02 पेटियों में 96 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी नितेश ने बताया कि वह सरकारी ठेकों से शराब खरीद कर ग्रामीण क्षेत्र में अधिक दाम में बेचकर लाभ अर्जित करने का प्रयास कर रहा था। बरामद शराब की कीमत 7,680 रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र नेगी व धीरेन्द्र बड़ाल शामिल रहे।