बेहद दुःखद : यूट्यूबर लता अधिकारी ने की आत्महत्या, परिजनों ने बताया…

देहरादून समाचार | देहरादून के थाना पटेल नगर के चंद्रबनी इलाके में यूट्यूबर लता अधिकारी (Lata Adhikari) के सुसाइड की खबर सामने आई है। लता…

बेहद दुःखद : यूट्यूबर लता अधिकारी ने की आत्महत्या, परिजनों ने बताया...

देहरादून समाचार | देहरादून के थाना पटेल नगर के चंद्रबनी इलाके में यूट्यूबर लता अधिकारी (Lata Adhikari) के सुसाइड की खबर सामने आई है। लता अधिकारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया साथ मामले की जांच में जुट गई है।

यूट्यूबर लता अधिकारी ने की आत्महत्या

मिली जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय यूट्यूबर लता अधिकारी देहरादून के पटेल नगर के चंद्रबनी इलाके में रहती थी, लता अधिकारी बीकॉम कर चुकी थी, लता ने यूट्यूब पर Phoneix Records के नाम से एक चैनल बना रखा था जिसमें वह वीडियो बनाकर डालती थी।

1 अप्रैल शनिवार की सुबह जब लता अधिकारी कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने उसे उठाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। परिजनों के काफी आवाज लगाने के बाद भी जब लता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो उन्होंने खिड़की खोलकर अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। लता की लाश लटकी हुई थी। परिजनों के शोर शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी भी लता के घर पहुंचे जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अंदर कमरे में जाकर लता को नीचे उतारा। इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और अन्य लोगों के पूछताछ की है, इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात को लता अपने यूट्यूब चैनल के लिए परेशान थी क्योंकि उसका यूट्यूब चैनल नहीं चल रहा था परिजनों ने उसे समझाया था कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखे इसके बाद लता अपने कमरे में सोने चली गई थी।

फिलहाल यूट्यूबर लता अधिकारी (Youtuber Lata Adhikari) को लेकर पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रथम दृष्टया केस को आत्महत्या मानकर ही चल रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। यूट्यूबर लता अधिकारी के अचानक उठाएं इस कदम से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हल्द्वानी : व्यवसाय के लिए बैंक से लोन और ब्याज पर पैसे देने वाले हो जाएं सतर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *