सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपनी मुहिम के तहत विगत वर्षो से नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ युवाओं में जागरूकता पैदा करने का कार्य किया जा रहा है। उनका विधानसभा अल्मोडा के युवाओं को शारीरिक दक्षता के खेलों से जोड़ने तथा उन्हें खेल सामग्री वितरित करने का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम के तहत श्री कर्नाटक ने अपनी सहयोगी टीम के साथ खत्याड़ी, कनेली, बिसरा, ज्योली, सिद्वपुर, बर्शिमी, ढैली, पहल, सैनार, स्याहीदेवी आदि ग्रामसभाओं में क्रिकेट, वालीवाल व फुटवाल के किट युवाओं को वितरित किये और युवाओं से नशे रूपी दानव व कुसंगतियों से दूर रहकर खेलों से जुड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर उनके साथ करन कनवाल, कमल उपाध्याय, राजेन्द्र सलाल, राहुल कनवाल, कमलेश स्यूनी, हिमांशु आर्या, कमलेश पाल, नवीन काण्डपाल, युवराजसिंह, हरेन्द्रसिंह, खीमसिंह, अनूप, विक्रम बिष्ट, रवि कुमार, अजय ग्वाल, राजेन्द्र रौतेला, विपिन सिंह फिरमाल, पदमा कुवर, नरेन्द्र नेगी व सहयोगी टीम के सदस्य आदि शामिल रहे।