Almora News: महिलाएं पहाड़ की रीढ़—हेमा बिष्ट, ब्लाक प्रमुख ने किया ‘मातृ वंदना योजना’ विषयक जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत ‘मातृ वंदना सप्ताह’ के तृतीय दिवस पर विकासखंड सभागार गरुड़…

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत ‘मातृ वंदना सप्ताह’ के तृतीय दिवस पर विकासखंड सभागार गरुड़ में एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित हुई। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने कहा कि महिलाएं पहाड़ की रीढ़ है। सरकार द्वारा महिलाओं ने कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की है। ग्रामीणों महिलाओं तक पहुँचे इसके लिए आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ गांव तक पहुंचाये। बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह बसेड़ा ने जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के निर्देश पर पूरे भारतवर्ष में दिनांक 01 से 07 सितम्बर 2021 तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है।

उक्त सप्ताह के दौरान पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उनके आवश्यक दस्तावेज तैयार कर उन्हें योजना से जोड़ा जायेगा। जिले के अन्तिम छोर तक योजना का प्रचार-प्रसार, जन जागरूकता, जन भागीदारी बढ़ाने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कार्यकत्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेन्द्र कुमार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की सम्पूर्ण जानकारी एवं समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदान की।

कार्यक्रम में विकास खंड अधिकारी त्रिलोक सिंह भाकुनी, विभिन्न क्षेत्रों के क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सुपरवाईजर, एनएनएम, एमएसके स्टाफ, आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *