Bageshwar Breaking: युवाओं ने सरयू में बहाई अपनी डिग्रियों की कापियां

— पटवारी/लेखपाल पेपर लीक होने से यूथ कांग्रेस की कड़ी आपत्ति सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पटवारी, लेखपाल पेपर लीक होने पर यूथ कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति…

— पटवारी/लेखपाल पेपर लीक होने से यूथ कांग्रेस की कड़ी आपत्ति

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पटवारी, लेखपाल पेपर लीक होने पर यूथ कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने कुली बेगार के रजिस्टर बहाने की तर्ज पर अपनी डिग्रियों की फोटो कॉपी सरयू में बहा दीं। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार और मंत्रियों की मिलीभगत से पेपर लीक हो रहे हैं। प्रदेश सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है।

जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ता रविवार को सरयू संगम पर पहुंचे। यहां अपनी डिग्रियों की फोटो की छाया प्रतियां सरयू में बहा दी। प्रदेश महासचिव मोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश का युवा पढ़-लिखकर नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है। परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा देने तक हजारों रुपये खर्च कर रहा है। लेकिन सरकार की मिलीभगत से अपने लोगों को नौकरी देने का काम चल रहा है। पूर्व में पेपर लीक होने के मामलों के बाद भी सरकार नहीं चेती। गत रविवार को परटवारी और लेखपाल की परीक्षा हुई थी। तीन दिन बाद उसका भी पेपर लीक होने की सूचना सामने आ गई। जिन युवाओं ने पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी वे अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस युवाओं के साथ है, उन्हें न्याय दिलाकर ही दम लेगी। इस मौके पर कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, युकां के गोविंद चंदोला, गणेश कुमार आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *