HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: नशे के खिलाफ जनमानस में युवाओं ने जगाई अलख

Bageshwar: नशे के खिलाफ जनमानस में युवाओं ने जगाई अलख

— एंटी ड्रग सेल के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटकों से समझाए नशे के दुष्प्रभाव

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने नगर में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे के नुकसान से लोगों को आगाह किया और नशे के खिलाफ आगे आने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएस धपोला के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए आमजन से आगे आने का आह्वान किया। बच्चों ने भराड़ी टेक्सी स्टैंड, अस्पताल तिराहा, सरयू पुल तिराहे पर नुक्कड़ नाटकों के जरिये नशे से होने वाले नुकसानों को उजागर किया। नशे के खिलाफ आम जन से आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर एन्टी ड्रग सेल की समन्वयक डॉ. नेहा भाकुनी ने नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए सभी से नशे से बचने की अपील की।

कार्यक्रम में उपनिरीक्षक मीना रावत ने कहा कि नशे के कारण जहां आये दिन लड़ाई झगड़े हो रहे है। वही अधिकांश सड़क दुर्घटना भी नशे के कारण हो रहे है। उन्होंने कहा कि नशे से सबसे ज्यादा पीड़ित परिवार की महिलाएं है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक टी आर बगरेटा ने नशे जैसी कुरीतियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को एक क्रांति बताते हुए इसमें सभी को सहयोग करने को कहा है। इस अवसर पर पुलिस एप व साइबर क्राइम की जानकारी भी दी। इस दौरान डॉ. भगवती नेगी, डॉ. ललित मोहन, दीपा कोरंगा, नरेंद्र गिरी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub