दुःखदः सरयू व रामगंगा के संगम में कूदा युवक, बहा, खोजबीन जारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले के कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत भयूं निवासी एक युवक ने सरयू और खीरगंगा नदी के संगम पर कूद मार दी। इस…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत भयूं निवासी एक युवक ने सरयू और खीरगंगा नदी के संगम पर कूद मार दी। इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस उसकी खोजबीन में लग गई है, लेकिन उसका अभी तक कहीं भी पता नहीं चल पाया है।

थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भयूं के ध्रोणी तोक निवासी 30 वर्षीय जगदीश गोस्वामी पुत्र किशन गिरी शनिवार अपराह्न खीरगंगा पुल के पास पहुंचा। इसके बाद उसने पुल के पास अपनी चप्पल उतारी और सीधे सरयू और खीरगंगा नदी के संगम पर बने शमशान घाट के पास पहुंचा। यहां थोड़ी देर रुकके बाद उसने वहां नदी में कूद लगा दी। नदी में पानी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण वह बह गया। उसे देख रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुट गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। एसडीएम पारितोष वर्मा, थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी भी घटना की सूचना के बाद मौके पर आए और खोजबीन में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक शराब के नशे में धुत था। मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *