उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गुलदार के हमले में युवक की मौत, झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत जोगीमढ़ी (Jogimarhi) के निकट ग्राम भैंसोड़ा में एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया।…

टिहरी : तीन साल के मासूम को निवाला बनाने वाले गुलदार को मारने के आदेश

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत जोगीमढ़ी (Jogimarhi) के निकट ग्राम भैंसोड़ा में एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है घर के पास ही गुलदार ने हमला किया और युवक को झाड़ियों में ले गया। ग्रामीणों के अनुसार युवक का क्षत-विक्षत शव घर से दूर झाड़ियों में मिला। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की जा रही हैं। घटना से गांव के आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Almora : पति ने पत्नी की लोहे के पाइप से पीट-पीटकर कर दी निर्मम हत्या, मकान के निचले तल में बरामद हुआ लहूलुहान शव, पति गिरफ्तार


जानकारी के अनुसार जोगीमढ़ी के निकट माला भैंसोड़ा के युवक दिनेश चंद्र ढौंडियाल (38) पुत्र स्वर्गीय रामलाल ढौंडियाल पर सुबह 7:30 बजे घात लगायें गुलदार ने हमला कर दिया, गुलदार के हमले में दिनेश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय दिनेश पर हमला हुआ उस समय वे अपने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर थे, गुलदार उन्हें झाड़ियों में ले गया। दिनेश के काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों को उसकी चिंता हुई और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी। गांव वालों ने जब दिनेश की खोजबीन की तो उन्हें खून के निशान मिले, खोजबीन करने के बाद थोड़ी दूरी पर ही झाड़ियों में उनका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में ऐसी घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, दूसरी तरफ सरकार और वन विभाग कहीं ना कहीं सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है। इस बीच ग्राम प्रधान व गांव वालों ने प्रशासन व उत्तराखंड सरकार से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए, ताकि निकट भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *