HomeAccidentउत्तराखंड : घर से घूमने निकले थे चार दोस्त, खोह नदी में...

उत्तराखंड : घर से घूमने निकले थे चार दोस्त, खोह नदी में डूबने से एक की मौत

Kotdwar News | कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य लालपुल के पास पैर फिसलने से खोह नदी में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने नदी के बीच में फंसे युवक का शव बरामद किया।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के अंतर्गत नजीबाबाद के सुराई बाजार निवासी 26 वर्षीय लवी पुत्र ज्ञान चंद अपने छोटे भाई नकुल व दोस्त सन्नी तथा ऋषभ के साथ कोटद्वार घूमने के लिए आए हुए थे।

शाम 4:30 बजे करीब चारों युवक लालपुल के समीप खोह नदी की ओर उतरे और नदी किनारे एक पत्थर पर बैठ गए। कुछ देर पत्थर पर बैठने के बाद लवी खड़ा हुआ तो अचानक उसका पैर फिसला और नदी में जा गिरा। लवी के भाई व दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन, नदी के तेज बहाव में उनके प्रयास विफल रहे।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लवी की तलाश शुरू की। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि नदी में तलाशी के दौरान मौके से करीब आधा किलोमीटर दूर लोक निर्माण विभाग के गोदाम के समीप लवी का शव बरामद हुआ है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। डूबने वाले युवक की नजीबाबाद में दुकान है।

मशरूम खाने के फायदे | Benefits Of Mushroom Click Now

अल्मोड़ा: आशीष व हितेश ने पाई यूजीसी—नेट परीक्षा में सफलता

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments