लालकुआं। भारतीय यूथ कांग्रेस के लालकुआं अध्यक्ष कमल दानू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण खंड लालकुआं के उप खंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बिंदुखत्ता क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती को रोकने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि इन दिनों लाक डाउन के कारण बच्चों की आन लाइन पढ़ाई चल रही है ऐसे में बिजली गुल हो जाने से बच्चों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा बार बार लाइट जाने और कहीं कहीं लो वोल्टेज की वजह से लोगों को विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में कम से कम विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने वालों में मोहन चंद कुड़ाई, विपिन रुवाली,गोविंद, पुष्कर, विजय सामंत, सुंदर कापड़ी, हेमंत पांडे और ललित मेहता शामिल थे।
लालकुआं न्यूज : अघोषित विद्युत कटौती बंद करने को यूथ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
लालकुआं। भारतीय यूथ कांग्रेस के लालकुआं अध्यक्ष कमल दानू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण खंड लालकुआं के उप खंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी…