उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने सातताल क्षेत्र में झूठी फायरिंग और घायल होने की सूचना देकर गुमराह करने वाले युवक अमित सिंह सूर्या को हिरासत में लिया। एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की। झूठी सूचनाएं देने वालों को पुलिस ने चेतावनी दी है।
सीएनई रिपोर्टर, भीमताल। उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने एक ऐसे युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है जिसने एक जन्मदिन की पार्टी में हुई मामूली कहासुनी को फायरिंग और गंभीर रूप से घायल होने की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर जनपद पुलिस ऐसे भ्रामक सूचनाएँ देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर रही है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया अथवा डायल-112 पर भ्रामक/झूठी सूचनाएँ प्रसारित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं।
साहब, गोली चल गई, चार लोग यहां पड़े हैं…..
गत रात्रि डायल-112 पर सातताल क्षेत्र से एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया। कॉलर ने बताया कि बर्थ-डे पार्टी में झगड़ा हुआ है और गोली चल गई है, जिसमें चार व्यक्ति घायल होकर वहाँ पड़े हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए भवाली थाने से तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
उपनिरीक्षक महेन्द्र राज सिंह चीता पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे, लेकिन वहाँ न कोई व्यक्ति मिला और न ही फायरिंग या झगड़े की कोई घटना सत्यापित हुई।
झूठी निकली सूचना
स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि सातताल बोट स्टैंड के पास 10-12 युवक जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान उनमें आपस में कहासुनी हुई थी, लेकिन किसी भी तरह की गोली चलने की घटना नहीं हुई थी। कॉलर द्वारा दी गई सूचना पूरी तरह से झूठी थी।
जाँच में पता चला कि कॉलर ने पुलिस को फोन पर बताया था, “साहब, गोली चल गई, चार लोग यहां पड़े हैं।” इस झूठी सूचना से पुलिस को अनावश्यक रूप से मौके पर पहुँचना पड़ा और पुलिस के संसाधनों की बर्बादी हुई।
कॉलर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉलर अमित सिंह सूर्या पुत्र भुवन सिंह सूर्या निवासी सूर्यागाँव, भीमताल, नैनीताल को मौके से हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की।
SP Crime/Traffic डॉ. जगदीश चन्द्र के मार्गदर्शन और पुलिस उपाधीक्षक भवाली अमित कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
नैनीताल पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया या डायल-112 पर झूठी/भ्रामक सूचना देना दंडनीय अपराध है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से जिम्मेदार नागरिक बनने और अफवाहें फैलाने से बचने का आग्रह किया है।

