अस्पताल की खिड़की तोड़ छज्जे में जा चढ़ा युवक, बचाने को जान पर खेल गई रेस्क्यू टीम

⏩ दिमागी संतुलन खो बैठा मरीज, मचाया उत्पात ⏩ रेस्क्यू के दौरान अपनी जान पर खेल गये यह जवान ⏩ हमलावर हुआ युवक, 03 को…

⏩ दिमागी संतुलन खो बैठा मरीज, मचाया उत्पात

⏩ रेस्क्यू के दौरान अपनी जान पर खेल गये यह जवान

⏩ हमलावर हुआ युवक, 03 को कर दिया जख्मी

⏩ इस रेस्क्यू टीम को जनता कर रही सलाम

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

यहां एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज अचानक अपना दिमागी संतुलन खो बैठा। जिसके बाद वह आईसीयू वार्ड की खिड़की तोड़कर उसकी छत पर पहुंच गया और अपनी जान देने पर आमादा हो गया। ऐसी कठिन परिस्थिति में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए छज्जे पर खड़े युवक को बचा लिया, लेकिन इस अभियान में युवक द्वारा किए गए हमले में दो पुलिस कर्मियों सहित कुल तीन लोग जख्मी हो गये।

घटनाक्रम के अनुसार आज मंगलवार को कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती एक मरीज आईसीयू वार्ड की खिड़की तोड़कर उसकी छज्जे पर पहुंच गया। इस सूचना पर तत्काल भोटिया पड़ाव चौकी एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बचाव अभियान चला या गया।

दिक्कत यह थी कि हुए अस्पताल के छज्जे पर खड़ा यह व्यक्ति अपना दिमागी संतुलन खो बैठा था और बचाने वालों पर ही शीशे के टुकड़ों से प्रहार कर रहा था। इसके बावजूद रेस्क्यू टीम अपनी जान पर खेल गई और युवक का रेस्क्यू कर यिला गया। इस दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा बचाव टीम के ऊपर शीशे के टुकड़े से भी हमला किया गया। जिस कारण इस प्रयास में फायर ब्रिगेड के चालक गणेश सिंह, कांस्टेबल विरेंद्र चौहान व स्थानीय निवासी बलवीर सिंह जख्मी हो गये।

जांच में पता चला कि राजेश आर्य निवासी दमुआ ढुंगा काठगोदाम, जो कि उपचार हेतु कृष्णा अस्पताल में भर्ती था आज डिस्चार्ज होने वाला था कि अचानक मानसिक स्थिति खराब होने के कारण उसके द्वारा आईसीयू की खिड़की का शीशा तोड़कर छज्जे पर जा पहुंचा। इधर पुलिस व फायर की टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लोगों ने जमकर तारीफ की है। लोग अपनी जान पर खेलने वाले पुलिस कर्मियों को सलाम कर रहे हैं।

बचाव दल में वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश बोहरा कोतवाली हल्द्वानी, उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, उप निरीक्षक रविंद्र राणा, कांस्टेबल प्रकाश बढ़ाल, कांस्टेबल विजय राणा, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, लीड फायरमैन प्रकाश चंद कांडपाल, लीड फायरमैन राजेंद्र नाथ, चालक फायरमैन गणेश सिंह, फायरमैन त्रिलोक सिंह, फायरमैन प्रेम प्रकाश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *