sports news: शानदार प्रदर्शन के बावजूद सेमीफाइनल से चूकी युवा भारतीय टीम

—एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप-2022उत्तराखंड: शाह आलम मलेशिया में 15 से 20 फ़रवरी तक आयोजित एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में अल्मोड़ा—उत्तराखंड के खिलाड़ी लक्ष्य…

—एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप-2022
उत्तराखंड:
शाह आलम मलेशिया में 15 से 20 फ़रवरी तक आयोजित एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में अल्मोड़ा—उत्तराखंड के खिलाड़ी लक्ष्य सेन के नेतृत्व में युवा भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन तो किया, मगर यह टीम सेमीफ़ाइनल में स्थान बनाने से चूक गई। चैंम्पियनशिप में भारत के ग्रुप में कोरिया, हांगकांग व इंडोनेशिया शामिल रहे।

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने भारतीय टीम के खेल प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि कोरिया से 0-5 से हारने के बाद भारतीय टीम ने ज़बरदस्त वापसी की। दूसरे चक्र में भारतीय टीम ने हांगकांग को 3-2 से हराया। उन्होंने बताया कि दुनिया के 13वें नम्बर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने हांगकांग के विश्व के 17वें नम्बर के खिलाड़ी ली चौक यू को आसानी से 21-19 व 21-10 से हराया। भारत के मंजूनाथ ने भी हांगकांग के जेसन को 21-14, 17-21 व 21-11 से हराया। भारतीय युगल जोड़ी ने भी जीत दर्ज कर हांगकांग को 3-2 से हरा दिया।

तीसरे चक्र में भारत की टक्कर Indonesia से हुई। पहले मैच में लक्ष्य सेन ने Indonesia के डी डब्लू चीकों ओरा को 21-18 व 27-25 से हराया और मंजूनाथ ने योनाथन को 21-12, 15-21 व 21-17 से हराया, किंतु बाकी खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। चैंम्पियनशिप में सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थित में भी युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंतत: 2-3 से भारतीय टीम हार गई और सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। लक्ष्य सेन के नेतृत्व में भारतीय युवा टीम के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक व सचिव बीएस मनकोटी समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने टीम का उत्सावर्धन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *