राज्य के नव निर्माण में सार्थक भूमिका निभा सकती है युवा पीढ़ी : प्रधानाचार्य बीके सिंह

राइंका ढोकाने में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने, नैनीताल के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने…

  • राइंका ढोकाने में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने, नैनीताल के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने कहा कि राज्य के नव निर्माण में आज की युवा पीढ़ी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकती है। उन्होंने कहा कि छात्र—छात्राओं को राज्य के विकास और इसे स्वच्छ—सुंदर बनाने में भी अपना योगदान ​देना चाहिए।

प्रधानाचार्य बीके सिंह यहां विद्यालय में गत दिवस आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षकों व छात्र—छात्राओं ने भी राज्य स्थापना के उद्देश्यों, उत्तराखण्ड आन्दोलन की भूमिका, राज्य की सतत विकास प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।

विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा विद्यालय स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण, निबन्ध लेखन आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। विद्यालय के पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज गैड़ा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए स्वयं सेवियों से राज्य के समग्र उन्नयन हेतु आगे आने की अपील की।

कार्यक्रम में मोहन प्रसाद, टीडी काण्डपाल, मोहन चन्द्र जोशी, सन्तोष कुमार वर्मा, महेन्द्र कपिल, तनय द्विवेदी, आनन्द प्रकाश, अरविन्द कुमार, पूरन चंद्र पंत, हेम चन्द्र आर्या, पुष्पा आर्या, लता बिष्ट, प्रताप बिष्ट, प्रेम सिंह बिष्ट, मनोज पंत, दीपक कुमार, प्रताप सिंह नेगी, उदय शंकर भट्ट, ललित मोहन भट्ट, दलीप सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हरीश चन्द्र शर्मा व पुष्कर सिंह मावड़ी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *