बिग ब्रेकिंग: 55.66 लाख की धोखाधड़ी मामले का मोस्ट वांटेड आरोपी दबोचा

— कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सोमेश्वर के गबन का प्रकरण — अल्मोड़ा पुलिस ने गाजियाबाद में रात दबोचा यह इनामी अपराधी — मामले के…

— कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सोमेश्वर के गबन का प्रकरण

— अल्मोड़ा पुलिस ने गाजियाबाद में रात दबोचा यह इनामी अपराधी

— मामले के चार आरोपियों को पुलिस पहले कर चुकी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत सोमेश्वर कस्बे में पूर्व में संचालित कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की शाखा के बहुचर्चित 55.66 लाख रुपये के गबन के मामले में नामजद पांचवा आरोपी भी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह वांटेड आरोपी राजेश कुमार पहले अथक प्रयासों के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था। इसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही भी हुई और इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित ​था। पुलिस ने इसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दविश देकर दबोचा और अल्मोड़ा ले आई। इस मामले में चार आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।

वाण्टेड ईनामी की गिरफ्तारी

थाना सोमेश्वर में धारा 420/406/409 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट से सम्बन्धित पंजीकृत मुकदमे का इनामी फरार आरोपी राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी डीसीआरबी अरुण कुमार व थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठित की गई और पुलिस टीम को अन्य राज्यों में ​दविश के लिए रवाना किया। वाण्टेड इनामी आरोपी राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी की और ठोस सूचना का संकलन किया। इसमें जनपदीय साईबर सेल की सहायता से अथक प्रयासों के बाद दबिश दी गई। इसके बाद 09 जनवरी 2023 की मध्य रात्रि के बाद राजेश कुमार को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से दबोच लिया गया। आरोपी राजेश कुमार पुत्र मनफूल उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र के 1002 छोटा मोहल्ला के का निवासी है। 10 जनवरी 2023 की दोपहर तक पुलिस टीम अल्मोड़ा पहुंची और एसएसपी ने मामले का खुलासा किया। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अरुण कुमार, प्रभारी डीसीआरबी अल्मोड़ा, थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, आरक्षी श्रमण सैनी, कुलदीप, बलवन्त प्रसाद व इन्द्र कुमार शामिल रहे।

ये था पूरा अपराध का मामला

मामला वर्ष 2020 का है। प्रकरण के मुताबिक प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना, राजेश कुमार, जयपाल सिंह पालनी व दीपक राम ने कस्बा सोमेश्वर में कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की शाखा खोली और लोगों को राष्ट्रीकृत बैंकों के मुकाबले दो से तीन गुना ज्यादा ब्याज देने समेत कई लुभावनी स्कीमों के जरिये प्रलोभन दिया। इसके बाद सोसाइटी में फिक्स डिपॉजिट स्कीमों के तहत डिपाजिट किए गए तथा आवर्ती एवं दैनिक जमा खाते खोले गए। कुल 472 व्यक्तियों से सोसाइटी की विभिन्न स्कीमों में करीब 90 लाख रुपये जमा करवाये गये थे। जिसमें से सोसाईटी ने करीब 34 लाख रुपये का भुगतान जमाकर्ताओं को कर दिया तथा 118 ग्राहकों का करीब 55 लाख 66 हजार 824 रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिये। इसके बाद 17 अक्टूबर 2020 को वादी भूपेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम जैंचोली थाना सोमेश्वर, जिला अल्मोड़ा ने थाना सोमेश्वर में प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना, राजेश कुमार, जयपाल सिंह पालनी व दीपक राम के विरुद्ध धारा 409, 406 ,420 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कराई। तब पुलिस ने कार्यवाही की। मामले में 04 आरोपी प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना, जयपाल सिंह पालनी व दीपक राम की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है और चार्जशीट न्यायालय प्रेषित कर दी है।

कुर्की की कार्यवाही भी हुई

मुकदमा दर्ज होने के बाद से वांटेड आरोपी राजेश कुमार फरार चल रहा था, इसकी गिरफ्तारी के लिए थाना सोमेश्वर पुलिस ने काफी प्रयास किए और सभी संभावित ठिकानों पर बार-बार दबिश दी, परन्तु शातिर आरोपी राजेश कुमार पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। जब काफी प्रयासों के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी, तो नवंबर 2021 में सोमेश्वर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की। कुर्की की कार्यवाही के उपरान्त फरार राजेश कुमार के विरुद्ध फरवरी 2022 में मफरूरी में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया। वांछित आरोपी राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया।

राजेश का आपराधिक इतिहास

आरोपी राजेश कुमार का थाना सोमेश्वर में धारा-420/406/409 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा उसके खिलाफ पिथौरागढ़ जिले के थाना बेरीनाग में धारा 406/409/420 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट तथा इसी धारा के तहत अल्मोड़ा जिले के थाना चौखुटिया में मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *