बागेश्वर : पालड़ीछीना में आप लगाएगी लघु उद्योग : बसंत

कार्यकर्ता सम्मेलन में ग्रामीणों ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा बागेश्वर। आम आदमी पार्टी ने पालड़ीछीना में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा…

  • कार्यकर्ता सम्मेलन में ग्रामीणों ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा

बागेश्वर। आम आदमी पार्टी ने पालड़ीछीना में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के विकास के लिए आप से जुड़ने की अपील की। इस दौरान लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी ली।

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास करना चाहते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में यदि जनता जर्नादन उन्हें समर्थन देती है तो बेहतर विकास होगा और धरातल पर उतरा जाएगा। इस दौरान झिरौली, नैणी, जैन करास, करालापालड़ी के ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याएं बताई। जैन करास मोटर मार्ग का निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। जिसके कारण डोली से मरीज और प्रसूता सड़क तक लाई जा रही हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्षेत्र के विकास के लिए लघु उद्योग आदि लगाने पर बल दिया।

इस दौरान ग्राम प्रधान ललित जनौटी, पूर्व सैनिक गोविंद जनौटी, विजय कुमार, दीपू तिवारी, ललित करायत, कमल टम्टा, ललित जोशी, राजू नेगी, महेंद्र सिंह रौतेला, राजेंद्र प्रसाद, सुंदर धौनी, मोहनी करायत, गुमान सिंह मेहता, सुनील टम्टा आदि मौजूद थे।

बड़ी खबर : मणिपुर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, CO समेत 7 की गई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *