सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा GIC अल्मोड़ा के कमल बिष्ट ने किया टॉप
Uttarakhand Board Result 2022 : उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार अल्मोड़ा जनपद से 08 छात्र—छात्राएं टॉप 25 में आये हैं। यहां इस बार छात्राओं की जगह छात्रों ने बाजी मारी है। जीआईसी अल्मोड़ा के छात्र कमल बिष्ट ने 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया है।
⏩ जगदीश चंद्र व नीलावती देवी के पुत्र कमल बिष्ट ने हिंदी में 98, अंग्रेजी में 86, गणित में 94, भौतिक विज्ञान में 100 तथा रसायन विज्ञान में 100 अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने 500 में से 478 अंक हासिल कर 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवीं रेंक हासिल की है।
⏩ इसके अलावा जीआईसी अल्मोड़ा के छात्र अंकित पांडे ने 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ 8वां स्थान प्रदेश में पाया है। देवीदत्त पांडे व हंसी पांडे के पुत्र अंकित ने 500 में से 477 अंक प्राप्त किये हैं।
⏩ नेशनल इंटर कालेज रानीखेत के छात्र शुभम तिवारी ने 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 11वीं रेंक हासिल की है। उन्हें 500 में से 474 अंक मिले हैं। वह भुवन चंद्र तिवारी व भावना तिवारी के होनहार पुत्र हैं।
⏩ जीआईसी द्वाराहाट की छात्रा दिव्यांशी मिश्रा ने 93.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 19वीं रेंक हासिल की है। उन्हें 500 में से 466 अंक मिले हैं। वह डीडी मिश्रा व भावना मिश्रा की पुत्री हैं।
⏩ विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा के छात्र कुशाग्र नयाल ने 92.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 24 वां स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 500 में से 461 अंक मिले हैं। वह कपिल नयाल व गीता नयाल के पुत्र हैं।
⏩ वहीं विवेकानंद इंटर कालेज के छात्र चेतन सिंह बिष्ट और हर्षित मेहरा ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 25वीं रेंक हासिल की है। दोनों को 500 में से 460 प्राप्त हुए हैं। चेतन जोगा सिंह बिष्ट व दीपा बिष्ट तथा हर्षित शंकर सिंह व विमला मेहरा के पुत्र हैं।
⏩ रानीखेत इंटर कालेज रानीखेत के छात्र भाष्कर नेगी ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ 25वीं रेंक हासिल की। उन्हें 500 में से 460 अंक मिले। वह हर्ष सिंह व बसंती देवी के पुत्र हैं।
जारी हुआ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट | Uttarakhand Board Result 2022
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : 10वीं में मुकुल सिलस्वान और 12वीं में दिया राजपूत ने किया उत्तराखंड टॉप