अल्मोड़ा ब्रेकिंग, सेहत से खिलवाड़ : बासी गोश्त और सड़ी—गली सब्जी बेचते मिले विक्रेता, माल जब्त कर किया नष्ट, बगैर लाइसेंस मीट—मछली बेचने वालों पर भी कार्रवाई

अल्मोड़ा। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज औचक निरीक्षण के दौरान कई मीट—मछली विक्रेताओं को बगैर लाइसेंस के मांस बेचते पाया और
उनके खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही कुछ दुकानों में बासी गोश्त और सड़ी—गली सब्जी को जब्त कर उसे मौके पर ही नष्ट किया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बरसाती सीजन में होने वाली संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा को देखते हुए आज खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अल्मोड़ा बजारा का औचक निरीक्षण करते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों व मीट—मछली विक्रेताओं की दुकानों में साफ—सफाई व एफ.एस.एस.ए.आई. लाइसेंस की जांच की गई। इस दौरान सब्जी मंडी में पांच मीट विक्रेताओं के पास लाइसेंस नही पाया गया। जिस पर इनको एफएसएस एक्ट 2006 की धारा 31 (2) के तहत दोषी पाते हुए इनका चालान किया गया। साथ ही न्यायालय में वाद दायर करने की निर्णय लिया। इस दौरान अधिकारियों ने विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग, साफ—सफाई का अनुपालन करने आदि की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान कई प्रतिष्ठानों में विक्रेता सड़ी—गली सब्जी और बासी गोश्त बेचते भी मिले। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ऐसे खाद्य पदार्थों को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। निरीक्षण के दौरान अभिहीत अधिकारी जेएसएस रावत तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह आदि मौजूद थे। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।