योगी सरकार करेगी जेल नियमावली में बदलाव, महिला कैदियों के बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य की जेल नियमावली में बदलाव करने पर विचार कर रही है, ताकि कैदियों का बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित हो सके और…

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य की जेल नियमावली में बदलाव करने पर विचार कर रही है, ताकि कैदियों का बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित हो सके और जेलों को सुरक्षित बनाया जा सके। जेल विभाग द्वारा जेल नियमावली के संशोधित प्रारूप की प्रस्तुति देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल में बंद कैदियों के रखरखाव में सुधार के प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कैदियों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर उनके कौशल का विकास करना चाहिए ताकि वे रिहा होने के बाद सही मानसिकता के साथ सामान्य जीवन जी सकें।

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने जेल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि महिला कैदियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले।

गजब : बैंक जाना लेकिन संभल कर, यहां गार्ड ने मास्क नहीं पहनने पर ग्राहक को मारी गोली

हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि खतरनाक कैदियों से सख्ती से निपटा जाए।

उन्होंने अधिकारियों से जेल के अंदर बंदियों की सुरक्षा और प्रभावी जेल प्रशासन सुनिश्चित करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने जेल के अंदर बंद कैदियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने के भी निर्देश दिए।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदर्श जेल नियमावली के प्रावधानों को भी मसौदा प्रस्ताव में शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री को कारागारों की सुरक्षा व्यवस्था और जेल परिसर के अंदर कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए हथियार नीति शामिल करने से भी अवगत कराया गया।

शर्मनाक : दलाल ने चंद रूपये क्या दिये, भाई बनकर अपनी ही पत्नी की करा दी शादी, फिर दो दिन बाद आई याद तो वापस लेने पहुंच गया, पढ़िये पूरी ख़बर….

तो क्या पत्रकार अतुल अग्रवाल ने अपने साथ लूट की झूठी कहानी गढ़ी : नोएडा पुलिस ने किया खुलासा – पढ़िये पूरी ख़बर…

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *