हल्द्वानी दुःखद : दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत, चार घायल

हल्द्वानी/कालाढूंगी| दो बाइकों की भाखड़ा नदी के पास जंगल में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत ने बताया कि, एक बाइक में 22 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी रांकड़ पतलिया कोटाबाग और दीपू सवार थे।
जबकि दूसरी बाइक में शुभम भंडारी पुत्र राकेश भंडारी निवासी वार्ड 6 कालाढूंगी, अंकित पुत्र नंदराम निवासी पूरनपुर और मो. साद निवासी कालाढूंगी सवार थे। रविवार रात आठ बजे करीब भाखड़ा नदी के पास जंगल में दोनों बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई।
वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टर ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
निकेतन कुमार ने बताया गया कि उसके भाई विवेक कुमार की तीन साल पहले शादी हुई थी जिसकी डेढ़ साल की बेटी है। वह शादी समारोह में डीजे बजाने का काम करता था। निकेतन कुमार ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हल्द्वानी : टेस्ट ड्राइव के बहाने बगैर बिल चुकाए भागा बाइक सवार | Click Now |
Whatsapp Group Join Now | Click Now |