Bageshwar News: योग दिवस पर कोरोना का असर, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आनलाइन कराया जाएगा योग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भी कोरोना की मार पड़ी है। स्थिति को देखते हुए पतंजलि योग समिति ने ऑनलाइन योग कराने का फैसला किया है। पतंजलि की ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़कर लोग घरों पर रहकर योग करेंगे। योग समिति की ऑनलाइन बैठक में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम तय किया गया।
पतंजलि योग समिति के जिला और तहसील प्रभारियों की ऑनलाइन बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक गणेश दत्त कांडपाल ने कहा कि सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी कोरोना के साये में हो रहा है। ऐसे में सामूहिक रूप से योग दिवस नहीं मनाया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम से योग कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से घरों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छोटे-छोटे समूह बनाकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए योग करने की अपील की। पतंजलि योग समिति युवा भारत के सह राज्य प्रभारी केवलानंद जोशी ने बताया कि रोजाना की तरह योग दिवस पर भी सुबह पांच से छह बजे तक ऑनलाइन योग कक्षा लगाई जाएगी। जिसके बाद विभिन्न संगठनों को जोड़ते हुए ऑनलाइन योग शिविर लगाए जाएंगे। बैठक में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दीप जोशी, भुवन कैड़ा, कृष्णा जोशी, गौरव पंत, महेश पांडेय, नंदन नेगी, हरीश कांडपाल मौजूद रहे।