Almora News : कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति का योग शिविर शुरू, प्रतिभागी कर रहे विभिन्न आसनों का अभियान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में योग शिविर शुरू हो गया है। शिविर में प्रतिभागी विभिनन आसनों का…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में योग शिविर शुरू हो गया है। शिविर में प्रतिभागी विभिनन आसनों का अभ्यास कर रहे हैं।

समिति की संयोजक ज्योति सतवाल और महासचिव वंदना भंडारी के संयुक्त प्रयासों से ​इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में प्रतिभागी कोविड गाइडलाइंस का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रख रहे हैं।

योग शिविर में ​कई प्रकार के आसन, प्राणायाम जैसे धनु आसन, मयूरा आसान, हनुमाना आसन, ब्रज आसन, चक्रासन आदि का प्रशि​क्षण दिया जा रहा है। सुबह 5.30 से 7 बजे तक गत दो दिनों से यह शिविर चल रहा है। उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा सफाई अभियान, पौधारोपण आदि के कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Big Breaking : अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर नैनीपुल के पास ​पहाड़ से गिरा विशाल बोल्डर, रूट डायवर्ट, यह है वैकल्पिक व्यवस्था…..

मुख्य संरक्षक कमल बिष्ट ने बताया कि समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागृत करने के लिए इस तरह के शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शिविर में वंदना भंडारी, संयोजक ज्योति सतवाल, अध्यक्ष मंजू बिष्ट, मिनाक्षी चौहान, अवनि बिष्ट, प्रतीक बिष्ट, रक्षित चौहान, लक्ष्मण चौहान, नेहा भट्ट, मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट आदि विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

अन्य खबरें

अल्मोड़ा में आफत की बारिश, अल्मोड़ा-बागेश्वर मार्ग धार की तुनी के पास हुआ ब्लॉक, खतरे की जद में आये कई मकान

CNE Special: राज्यपाल एवं पूर्व सीएम कोश्यारी के गृहक्षेत्र के लोगों की जिंदगी ट्राली के सहारे, तीन साल से रामगंगा पर नहीं बना छह हजार की आबादी का पुल

देखें विडियो : हल्द्वानी ब्रेकिंग (बारिश का कहर) गौला नदी में छोड़ा गया 41 हजार से अधिक क्यूसेक पानी, नदी के किनारे लोगों को किया गया अलर्ट

बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : गधेरे के तेज बहाव में स्कूटी सहित बह गये बैंक कर्मचारी, बमुश्किल बची जान, देखिये वीडियो

Almora : लगातार मूसलाधार बारिश में मचाई हलचल, सुमित्रानंदन पंत पार्क की बड़ी दीवार भरभराकर धराशायी, इंडोर स्टेडियम के नीचे आम रास्ता ढहा, भतरोंजखान में पेड़ गिरने से सड़क हुई जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *