हल्द्वानी। आज रात से शुरू हो रही उत्तराखंड रोडवेज कर्मियों की हड़ताल से ऐन पहले परिवहन मंत्री यशपाल आर्या का बड़ा बयान आया है, उन्होंने कहा है कि लोक डाउन की वजह से हमारी निगम की वित्तीय व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी, लेकिन अब स्थिति में बदलाव आया है। ऐसे में हमारी प्राथमिकता है कि हम अपने कर्मचारियों का वेतन समय पर दें। उन्होंने कहा कि निगम को घाटे से उबारने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, उन्होंने कहा कि निगम के तमाम कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा हैं, उनकी समस्या सरकार की समस्या है और हम उसके निस्तारण के लिए गंभीर हैं, ऐसे में कर्मचारियों को आंदोलन से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम बैठकर अपने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : परिवहन निगम कर्मचारियों के आंदोलन से ऐन पहले बोले मंत्री यशपाल आर्या – आंदोलन से नहीं निकलता समाधान, बैठकर करेंगे बातचीत
हल्द्वानी। आज रात से शुरू हो रही उत्तराखंड रोडवेज कर्मियों की हड़ताल से ऐन पहले परिवहन मंत्री यशपाल आर्या का बड़ा बयान आया है, उन्होंने…