अल्मोड़ा/बागेश्वर: धूमधाम से मनाया विश्व नर्सिंग दिवस, केक कटा और फल बांटे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: आज रविवार को यहां विश्व नर्सिंग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद करते हुए उनके आदर्शों,…

धूमधाम से मनाया विश्व नर्सिंग दिवस, केक कटा और फल बांटे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: आज रविवार को यहां विश्व नर्सिंग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद करते हुए उनके आदर्शों, सेवाभाव, समर्पण का अनुकरण करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर केक काटा गया और अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण किया गया।

मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से सम्बद्ध बेस अस्पताल में रविवार को नर्सिंग दिवस के मौके पर फ्लोरेंस नाइटेंगल को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और केक काटा। नर्सिंग अधिकारियों ने आईसीयू, पीआईसीयू, एनआईसीयू, इमरजेंसी वार्ड आदि में जाकर मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां भी दी। यहां एलिंग नर्सिंग फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार, सचिव अमनदीप बनकोटी, एनएस माहेश्वरी आर्या, मीना आनंद, रजनी यादव, एकता, वंदना, रेखा फुलोरिया, महाश्वरी गैड़ा, अमृता, ललिता सांगा आदि रहीं। उधर अल्मोड़ा के मकीड़ी में स्थित माँ अम्बे इंस्टीट्यूट में नर्सिंग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मारीया पिटर, नर्सिंग अधीक्षक जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा एवं सुरजीत कौर पूर्व नर्सिंग अधीक्षक बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा उपस्थित रहे। इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस का महत्व बताते हुए इस सत्र 2024 के विषय का उल्लेख किया तथा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ठाकुर संदीप सिंह, वाईस चेयरमैन प्रीति पाल, नर्सिंग छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
बागेश्वर में भी कटा केक, फल बांटे

बागेश्वर: विश्व नर्सिग डे धूमधाम से मनाया गया। केक काटा तथा मरीजों को फल वितरित किए। फ्लोरेंस नाइटिंगेल के कार्यों को याद किया। उन्होंने नाइटिंगेल के आदर्शों, सेवाभाव, समर्पण का अनुकरण करने का संकल्प भी लिया। जिला अस्पताल में नर्सिग डे पर रविवार को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर बताया गया कि 1965 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है। यह दया और सेवा की उस महान प्रतिमूर्ति को याद करने का दिन है, जिन्होंने नर्सिग की दुनिया में सर्वोच्च कार्य किया है। बताया गया कि फ्लोरेंस को नर्सिग आंदोलन का जन्मदाता भी माना जाता है। समाज के सभी लोग अपने दायित्वों को अच्छी तरह निभाएं तो हम यह जंग भी जीत जाएंगे। इस दौरान सीएमएस डा. विनोद कुमार टम्टा, अंजना आर्या, गीता कुशवाहा, विमला, उर्मिला सिंह, कुसुमलता मिश्रा, उमा कोहली, सारिका सिंह, दीपा बड़ती, भावना, ज्योति पाठक, दीपा पुरोहित, काजल, निधि, संतोष भंडारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *