रानीखेतः विश्व कराटे दिवस मनाया, छह खिलाड़ी हुए सम्मानित

रानीखेत। विश्व कराटे दिवस के उपलक्ष्य में रानीखेत में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के तत्वावधान में प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ी सम्मानित हुए। जिसमें कराटे में उत्कृष्ट…

रानीखेत। विश्व कराटे दिवस के उपलक्ष्य में रानीखेत में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के तत्वावधान में प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ी सम्मानित हुए। जिसमें कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाये रखने वाले छह खिलाड़ी सम्मानित हुए।
खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए एशियन कोच एवं एकेडमी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश जोशी ने कराटे दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 17 जून 2017 में कराटे खेल को ओलंपिक खेलों की मान्यता सूची में पहली बार शामिल किया गया । तब दुनिया के 194 राष्ट्रीय कराटे फेडरेशनों से विश्व कराटे दिवस मनाने का आह्वान किया गया था। तब से दुनियाभर में राष्ट्रीय संघ एवं कराटे खिलाड़ी 17 जून को विश्व कराटे दिवस बड़ी धूमधाम से मनाते है। उन्होंने खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत कर राज्य के लिए अधिक से अधिक पदक जीतने की अपील की ।इस मौके पर नेशनल कराटे एकेडमी द्वारा पूरे देश मे विभिन्न स्थानों पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है। आज रानीखेत में सम्मानित कराटे खिलाड़ियों में अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलेश जोशी, राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय तिवाड़ी, गौरव कुमार, सुनील थारू, देवाशीष पंत व पायल बिष्ट शामिमल हैं। कार्यक्रम का संचालन एशियन पदक विजेता खिलाड़ी प्रज्ञा जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *