—श्रम दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया शिविर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के उपलक्ष्य में चौक बाजार के रैमजे पार्क में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश तथा जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में लगा। जिसमें श्रम के आदर्श मूल्यों के साथ ही श्रम कानूनों से श्रमिकों को रूबरू कराया गया।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन मूल्यों में निहित श्रम के आदर्श मानवीय मूल्यों की जानकारी दी। अन्य वक्ताओं ने श्रम दिवस मनाने का उद्देश्य समझाते हुए श्रम कार्ड के लाभ समझाए। साथ ही श्रम कार्ड बनाकर उसका लाभ उठाने तथा कोई समस्या आड़े आने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सम्पर्क करने की अपील की गई। श्रमिकों को श्रम कानूनों के बारे में बताया गया।
श्रमिकों के कौशल विकास और हित संरक्षण के दृष्टिगत श्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। साथ ही श्रमिकों से कोरोना से सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने के लिए भी प्रेरित किया गया। शिविर में रिटेनर अधिवक्ता तुलसी जोहरी, पैनल अधिवक्ता मोहम्मद इमरोज, मनोज बृजलाल, सुनीता पांडे, प्रेम राम आर्य आदि ने विचार रखे। शिविर का संचालन कविता जोशी ने किया जबकि पैरालीगल वालंटियर के रूप में भावना तिवारी व नीता नेगी मौजूद रहे।