Breaking News: बागेश्वर में गरजे जेपी नड्डा, बोले—अटल ने उत्तराखंड राज्य बनाया और अब मोदी उसे संवार रहे हैं

— अन्य पाटियों को समाज व व्यक्ति को बांटने वाला बतायासीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि…

— अन्य पाटियों को समाज व व्यक्ति को बांटने वाला बताया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। उन्होंने सरयू गोमती के संगम बगनाथ की धरती एवं कुली बेगार आंदोलन के जन्मभूमि को नमन करते हुए कहा कि इस भूमि को आजादी के आंदोलन की भूमि कहा जाता है। उन्होंने कहा ​कि भाजपा की विशेषता है कि चुनावी सभा में जब आते हैं तब दमभर के कहते है कि हमने विकास किया है लेकिन अन्य पार्टियां व्यक्ति व समाज को बांटने का काम कर रही हैं।

सोमवार को नुमाइशखेत मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कार्यकर्ताओ से कहा कि गांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताएं और आने वाले समय की विकास योजनाओं का खाका तैयार करने के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताएं। उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा कोई अन्य पार्टी राष्ट्रीय पार्टी नहीं रह गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऐसी सरकार है, जिसने जनधन खाते खोलकर भारत की गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। नड्डा बोले सन् 1971 में इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, लेकिन गरीबों के खाते नहीं खुल पाए। वर्ष 2014 तक केवल बैंकों में पौने तीन करोड़ खाते थे। जो अब 40 करोड़ हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में उत्तराखंड के 26 लाख 83 हजार खातों में धन आया। नड्डा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों को स्वच्छता के मायने नहीं आते थे। वर्ष 1966 में राम मनोहर लोहिया ने भारत की महिलाओं के खुले में शौच को लेकर मुद्दा उठाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 करोड़ शौचालय पूरे देश में बनाए हैं। जिसमें पांच लाख 22 हजार उत्तराखंड में बने हैं।

उन्होने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने उत्तराखंड बनाया है और अब उसे संवारने काम मोदी कर रहे हैं। 34 हजार किसानों को किसान निधि 6760 परिवारों को सौभाग्य योजना के तहत बिजली संयोजन दिए गए हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, कपकोट के प्रत्याशी सुरेश गढ़िया, चदंन राम दास, राम प्रसाद टम्टा, शेर सिंह गढ़िया, बसंती देव, बलवंत भौर्याल, सुबोध लाल साह, सुरेश कांडपाल , मनोज ओली, आर्दश कठायत, गिरीश परिहार,पुष्पा देवी, हेमा देवी, गोविंद टंगड़िया प्रकाश लाल साह, रघुवीर दफौटी,घनश्याम जोशी,डॉ राजेन्द्र परिहार, रवि करायत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *