अल्मोड़ा : डीनापानी में महिला बुनकरों ने सीखे कौशल विकास के गुर

✒️ 11 दिवसीय विशेष शिविर का समापन ✒️ उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन एवं यूएनडीपी के सहयोग से हुआ आयोजन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां डीनापानी में…

Skill Development Workshop

✒️ 11 दिवसीय विशेष शिविर का समापन

✒️ उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन एवं यूएनडीपी के सहयोग से हुआ आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां डीनापानी में चल रहे महिला बुनकरों के 11 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर (Skill Development Workshop) का समापन हो गया है। विशेषज्ञों द्वारा बुनकरों को जहां विविध उपयोग व व्यावसायिक वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया, वहीं मार्केटिंग के स्किल्स भी सिखाये गये।

दरअसल, उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन एवं यूएनडीपी के सहयोग से यहां दीनापानी स्थित हिमाद्रि हंस हैंडलूम की महिला बुनकरों हेतु एक विशेष कौशल शिविर का आयोजन किया गया। इस 11 दिवसीय कौशल शिविर के अंतर्गत कई प्रशिक्षकों द्वारा बुनकरों एवं हिमाद्रि हंस हैंडलूम की मार्केटिंग टीम के सदस्यों को अनेक विषयों पर जानकारी प्रदान की।

उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन एवं यूएनडीपी के सहयोग से डीनापानी में महिला बुनकरों का कौशल शिविर

मार्केटिंग टीम के सदस्यों को हिमाद्रि ब्रांड को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए डिजिटल एवं ऑनलाइन माध्यम का सुचारू रूप से प्रयोग करने का विशेष प्रक्षिक्षण दिया गया। इसके अलावा दीनापानी एवं पातलदेवी स्थित हिमाद्रि हंस हैंडलूम की बुनकरों को ग्रीन स्किल्स, औद्योगिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वछता और अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के गुर भी सिखाये। इसके अलावा बुनकरों को प्लास्टिक एवं अन्य अप्रयुक्त सामग्री को इस्तेमाल करके पैकिंग मटेरियल जैसे बैग, मोबाइल कवर, चटाई इत्यादि बनाने की तकनीक पर भी प्रशिक्षित किया गया। ज्ञात रहे कि कौशल शिविर का समापन गत 13 जनवरी को किया गया।

इस अवसर पर अल्मोड़ा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह सपत्नीक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस मौके पर अंशुल सिंह ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को हैंडलूम क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। कौशल शिविर के सफल आयोजन के लिए मिनर्वा स्किल्स एवं टेक्सटाइल स्किल सेक्टर कॉउंसिल के विशेष प्रयास की सराहना की। इसके बाद प्रतिभागियों को श्री सिंह एवं उनकी पत्नी ने प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *