अल्मोड़ा पुलिस की महिला खिलाड़ियों ने जीते दो पदक

👉 10 किमी की क्रास कंट्री में ममता व मंजू ने दिखाई प्रतिभा👉 हल्द्वानी में आयोजित हुई प्रादेशिक अंतर जनपदीय प्रतियोगिता सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रादेशिक…

अल्मोड़ा पुलिस की महिला खिलाड़ियों ने जीते दो पदक



👉 10 किमी की क्रास कंट्री में ममता व मंजू ने दिखाई प्रतिभा
👉 हल्द्वानी में आयोजित हुई प्रादेशिक अंतर जनपदीय प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रादेशिक अंतर जनपदीय प्रतियोगिता के तहत क्रास कंट्री दौड़ में अल्मोड़ा पुलिस के दो महिला खिलाड़ियों ने 02 पदक जीते हैं। इनमें एक गोल्ड व दूसरा सिल्वर पदक है। इन पदकों को हासिल कर अल्मोड़ा पुलिस की आरक्षी ममता खाती व मंजू गोस्वामी ने जिले का नाम रोशन किया है।

गत 09 से 11 अगस्त, 2023 तक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी, जनपद नैनीताल में आयोजित 21वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय/वाहिनी तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2023 में अल्मोड़ा पुलिस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम प्रभारी अपर उप निरीक्षक अनवर अहमद व टीम कोच मुख्य आरक्षी प्रकाश कार्की के नेतृत्व में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा​ लिया। जिसमें क्रॉस कंट्री (10 किमी रनिंग) में महिला खिलाड़ियों ने कुल 02 पदक (01 गोल्ड, 01 सिल्वर) अर्जित किये और क्रॉस कंट्री टीम चैंपियनशिप में अल्मोड़ा की महिला वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।

अल्मोड़ा पुलिस की महिला आरक्षी ममता खाती ने क्रॉस कंट्री (10 किमी रनिंग) को 46.25 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता जबकि महिला आरक्षी मंजू गोस्वामी ने क्रॉस कंट्री (10 किमी रनिंग) को 49.55 मिनट में पूरा कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। इधर एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु ने पदक विजेताओं के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी है और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *