मोटाहल्दू ब्रेकिंग : बगैर इजाजत बनाई जा रहीे शराब की कथित दुकान पर महिलाओं का धावा, काम रुकवाया, कल से धरना होगा शुरू

मोटाहल्दू। ग्रामसभा जयपुर खीमा के बच्चीपुर गांव में बगैर इजाजत के शराब की दुकान का निर्माण कराये जाने की भनक लगते ही क्षेत्र की महिलाओं…

मोटाहल्दू। ग्रामसभा जयपुर खीमा के बच्चीपुर गांव में बगैर इजाजत के शराब की दुकान का निर्माण कराये जाने की भनक लगते ही क्षेत्र की महिलाओं व ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सीमा पाठक के नेतृत्व में पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाया । महिलाओं ने जिलाधिकारी को इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा, इसमें क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर थे। विदित हो कि हल्दूचौड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को ग्राम सभा जयपुर खीमा के बरेली रोड स्थित बच्चीपुर गांव में खोले जाने की प्रक्रिया चल रही थी, ग्राम प्रधान जयपुर खीमा सीमा पाठक का कहना है कि किसी भी हाल में यहां शराब की दुकान खोलने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कल से ग्रामसभा की महिलाएं धरने पर बैठेगी। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर शराब दुकान का निर्माण कराया जा रहा है। उससे चंद कदमों पर कुमाऊं का सबसे बड़ा अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर भी स्थित है, यहां शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में अराजकता बढ़ेगी। इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा पाठक, कीर्ति पाठक, ग्राम प्रधान ललित सनवाल, ग्राम प्रधान विपिन जोशी, रुकमणी नेगी, हरेंद्र असगोला, उप प्रधान राकेश कविदयाल, सन्तोष सती, योगेश कपिल, निरंजन जोशी, राजेन्द्र अधिकारी, ललित ढोढियाल, डॉ बालम सिंह बिष्ट, पुष्पा मठपाल, देवकी पंत, गंगा जोशी, हेमा उपाधयाय, मंजू बिष्ट, रीता बेला, कविता भट्ट, चंपा देवी, बसंती बिष्ट मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *