हल्द्वानी : सम्मानजक मानयेद व लिखित समझौते से कम कुछ स्वीकार नही, आशा हेल्थ वर्कर्स की हड़ताल को बीते 12 रोज

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी आशा हेल्थ वर्कर्स की हड़ताल को आज 12 दिन पूरे हो गये हैं। हड़ताली वर्कर्स ने साफ कर दिया कि सम्मानजक मासिक…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

आशा हेल्थ वर्कर्स की हड़ताल को आज 12 दिन पूरे हो गये हैं। हड़ताली वर्कर्स ने साफ कर दिया कि सम्मानजक मासिक मानयेय और बगैर लिखित समझौते के कुछ भी मान्य नही होगा। मांगे माने जाने तक वह काम पर नही लौटेंगे।

भारी बारिश के बीच यहां चल रहे बारहवें दिन के धरने के दौरान उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि सरकार बार—बार वार्ता की आंख—मिचौली खेलना बंद कर स्पष्ट रूप से ठोस लिखित प्रस्ताव दे। यदि सरकार समाधान चाहती है तो मासिक मानदेय सहित 12 सूत्रीय मांगों के हर बिंदु पर सरकार द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का ब्यौरा साफ साफ दर्ज किया जाय, तभी सरकार की बात पर विचार करना सम्भव होगा।

वक्ताओं ने कहा कि सम्मानजनक मासिक मानदेय से कम कुछ भी मंजूर नहीं किया जायेगा। साथ ही अन्य मांगों पर भी राज्य सरकार साफ साफ लिखित समझौता करे, तभी हड़ताल समाप्त होगी। शुक्रवार को हुए धरने में यूनियन महामंत्री डॉ. कैलाश पाण्डेय, रिंकी जोशी, उमा दरमवाल, भगवती बिष्ट, रीना बाला, अनुराधा, तुलसी रावत, ममता, मनीषा, दीपा, मंजू, हंसी, सुनीता भट्ट, सरोज रावत, विमला कपकोटी, पुष्पा आर्य, कमलेश, ज्योति, कमला आर्य, माया, मोहिनी, अनिता आर्य, सावित्री, चम्पा मंडोला, मुमताज़, प्रियंका, भावना, दया, रेखा, अर्शी, सायमा, रमा भट्ट, कमला, आशा जोशी समेत बड़ी संख्या में आशाएं मौजूद रहीं। हड़ताल के समर्थन में हल्द्वानी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *