सीएनई रिपोर्टर
मध्य प्रदेश के देवास से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। यहां एक महिला अफसर ने क्षेत्र के एसडीएम पर उनके साथ गंदी हरकतें करने के आरोप लगाया हैं। बाकायदा इस महिला अफसर ने प्रेस वार्ता बुलाकार मीडिया के सामने सारे आरोपों का खुलासा किया है।
बता दें कि फूड इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत प्रियंका अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि कि विगत पांच—छह महीने से एसडीएम उनके पीछे पड़े हुए हैं। वह उन पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव कायम करने में लगे हैं।
दर्दनाक : खाई में जा गिरी हल्द्वानी जा रही कार, युवक—युवती की मौत, एक गम्भीर
इसके लिए वह उन्हें कभी अश्लील मैसेज भेजते हैं तो कभी केबिन में बुलाकर गंदे तरीके से टच करते हैं। आरोप लगाया कि एसडीएम उन्हें बिना किसी खास कारण दिन में कई बार केबिन में भी बुलाते हैं।
इनके द्वारा देर रात उन्हें रूप में आने के लिए कहा जाता है। फूड इंस्पेक्टर प्रियंका ने कहा कि रविवार को वह अपने स्टाफ ऑफिस में बैठी थी, तभी एसडीएम आए और उन्हें आफिस बुलाया।
फूड इंस्पेक्टर प्रियंका अग्रवाल का आरोप है कि पिछले 5-6 महीने से एसडीएम उन्हें उसी तरह से परेशान कर रहे हैं, कभी अश्लील मैसेज भेजते हैं तो कभी केबिन में बुलाकर गंदे तरीके से छूते हैं। बार-बार केबिन में भी बुलाते हैं। एसडीएम रात में 11 व 12 बजे रूम पर आने के लिए दबाव बनाते हैं। प्रियंका ने कहा कि रविवार को मैं व मेरा स्टाफ ऑफिस में बैठे थे, तभी एसडीएम आए थे। यहां से जाने के बाद उन्होंने मुझे कॉल करके बोला ऑफिस आओ।
जब वह उनके पास गई तो उन्होंने बहुत ही गंदे तरीके से टच किया, जो कैमरे की रिकार्डिंग में है। प्रियंका ने आरोप लगाया कि सोमवार रात एसडीएम ने उन्हें 11 बजे मैसेज किया कि वह उनके रूम पर आ रहे हैं। जिससे वह बहुत डर गई और अपने पति को कॉल किया। वे इंदौर से निकले और रात 3 बजे पहुंच गये।
प्रेस वार्ता में प्रियंका ने बताया कि मंगलवार सुबह वह अपने पति के साथ देवास गई और कलेक्टर से मामले की शिकायत की। कलेक्टर को सबूत उपलब्ध करा दिए हैं। लेकिन एसडीएम ने सीसीटीवी का डेटा डिलीट करा दिया है।
इधर इस मामले में कलेक्टर ने एसडीएम को पद से हटाने के बाद जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि यह संपूर्ण मामला देवास के खातेगांव का है। यहां खातेगांव की महिला फूड इंस्पेक्टर प्रियंका अग्रवाल ने एसडीएम संतोष तिवारी के खिलाफ यह सब गंभीर आरोप लगाये हैं।
एसडीएम ने नाकारे सारे आरोप
इधर एसडीएम लगाये गये सभी आरोपों से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि वह इस तरह की हरकत करते तो दफ्तर में तो अन्य महिलाएं भी हैं, लेकिन आज तक कुछ ऐसा नही हुआ।