AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ा : खेतों में गुड़ाई करने गई महिला तीन दिन से लापता, गुमशुदगी दर्ज
अल्मोड़ा। खेतों में गुड़ाई करने गई एक महिला विगत तीन दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। उसके परिजनों ने पटवारी चौकी में मामले की सूचना देते हुए गुमशुदगी दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देवड़ा, पोस्ट नारायण देवल, पट्टी नैणी, राजस्व क्षेत्र नैणी की राधा देवी उम्र 40 साल पत्नी प्रकाश राम गत 3 जून को सुबह 8 बजे से लापता है। वह अपने निवास स्थान देवड़ा से खेतों में गुड़ाई करने की बात कह कर निकली थी, लेकिन वापस नही लौटी। इधर राजस्व उपनिरीक्षक बलवंत नाथ ने महिला के संबंध में किसी किस्म की जानकारी होने पर सूचित करने की अपील की है।