Haldwani : महिला डॉक्टर की स्कूटी से लैपटॉप, मोबाइल ले उड़ा झपटमार, मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी कुमाऊं के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी नगर में अपराध खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां झपटमारी, चोरियों…


सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

कुमाऊं के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी नगर में अपराध खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां झपटमारी, चोरियों की वारदातें थम नहीं पा रही हैं। एक झपटमार महिला डॉक्टर की स्कूटी से एक बैग ले उड़ा, जिसमें महिला का कीमती लैपटॉप और मोबाइल रखा हुआ था।


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सौंपी गई तहरीर में मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में रहने वाली डॉ. अनामिका यादव ने मामले की जानकारी दी है। उन्होंने दी गई तहरीर में कहा है कि बीती शाम वह बाजार में खरीददारी करने गई हुई थी। इस बीच मंगल पड़ाव में एक उचक्का उसकी स्कूटी में रखा बैग ले उड़ा। महिला ने बताया कि बैग में उनका लैपटॉप व मोबाइल फोन रखा हुआ था। महिला डॉक्टर के मुताबिक उन्होंने उस झपटमार का पीछा भी किया, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

महिला डॉक्टर ने बताया उनके लैपटॉप व मोबाइल में बहुत जरूरी डॉटा भी था। जिनके चोरी चले जाने से वह बहुत आहत हैं। उन्होंने पुलिस से चुराये गये सामान को वापस दिलवाने व चोर को पकड़ने की गुहार लगाई है। इधर पुलिस ने महिला डॉक्टर की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही झपटमार की तलाश में मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है।

इधर एक अन्य घटना में पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। मुखानी थाना पुलिस के अनुसार पीपलपोखरा लामाचौड़ निवासी गंगावण गोस्वामी पुत्र कुंजरवण गोस्वामी धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में वांछित था। उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। जिसे आज लामाचौड़ चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *