मोटाहल्दू ब्रेकिंग : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पिता के बाद मां का साया भी सिर से उठने से तीन मासूम हुआ निराश्रित

मोटाहल्दू। गन्ना सेंटर बायपास रोड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गई है, फिलहाल मौत के कारणों…

मोटाहल्दू। गन्ना सेंटर बायपास रोड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गई है, फिलहाल मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के भगवानपुर दुर्गादत्त गांव में विगत कई वर्षों से किराए के मकान में रहने वाली महिला का आज प्रातः अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। इस दौरान परिजन महिला को हलद्वानी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका पसपेड़ा बहेड़ी की मूल निवासी थी और वर्तमान में मोटाहल्दू में रहती थी। महिला का नाम नीतू देवी स्वर्गीय निरंजन बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि महिला के पति की 2 वर्ष पूर्व एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अब तीन मासूम बच्चों के सिर से माता- पिता का साया उठ गया है। मृतका नीतू देवी के दो पुत्री व एक पुत्र है, बड़ी बेटी का नाम मुस्कान, बेटे का नितेश एवं फिर गौरी सबसे छोटी बेटी है।
हल्द्वानी व लालकुआं के मध्य एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में इमरजेंसी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, इस कारण आसपास के हजारों लोगों को स्वास्थ्य संबंधित छोटी सी शिकायत में भी हल्द्वानी के हॉस्पिटल हॉस्पिटलों की शरण में जाना पड़ता है। काश अगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में यह सुविधा होती तो आज नीतू देवी की जान बच सकती थी।

रोचक ख़बरों के लिए हमारे चैनल CNE TV को subscribe करना न भूलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *