CrimeUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज: पुलिस का छापा, गौकशी कर रहे 4 लोग फरार, गौमांस बरामद

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। पुलिस ने 112 नंबर पर गौकशी करने को लेकर आयी सूचना के आधार पर नयागांव के पास कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में छापा मारा। लेकिन पुलिस को देखते ही गौकशी कर रहे चार लोग मौके से फरार हो गए है। पुलिस ने फरार हुए लोगों की शिनाख्त तनवीर पुत्र नूर अहमद तथा रफीक पुत्र नामालूम निवासी नकहा, नयागांव के रूप में की है। जबकि दो अन्य की शिनाख्त की जा ही है। पुलिस ने मौके से 2.5 कुंटल गोमांस व खाल तथा गोकशी के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 3/5/11(1) गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 बनाम रफीक आदि पंजीकृत किया गया है। पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। पुलिस टीम में एसआई चन्दन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नरेंद्र लाल तथा सुन्दर टोलिया आदि शामिल थे।