अंबेडकर नगर ब्रेकिंग : खतरे की निशान से ऊपर घाघरा,बाढ़ चौकियों को भेजा रेड अलर्ट

अम्बेडकर नगर। घाघरा नदी का जलस्तर पूरे 93.000 मी. तक पहुंच गया हैl जबकि लाल निशान 92.730 मी.पर ही बना हुआ है। इससे घाघरा व…

फाइवर लाइन जली, तमाम विभागों की इंटरनेट सेवा प्रभावित

अम्बेडकर नगर। घाघरा नदी का जलस्तर पूरे 93.000 मी. तक पहुंच गया हैl जबकि लाल निशान 92.730 मी.पर ही बना हुआ है। इससे घाघरा व सरयू नदी के आसपास के इलाकों  माझा उल्टहवा समेत अन्य गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। तहसीलदार संतोष ओझा ने बाढ़ चौकियों के लिये रेड अलर्ट भेजा है। टांडा तहसील स्थित नदी के उस पार के राजस्व गांव माझा उल्टावा में पशुओं के चारे के हुआ संकट पैदा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *