रुद्रपुर ब्रेकिंग : महिला ने लगाया पति पर दहेज उत्पीड़न और देह व्यापार में धकेलने का आरोप, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। एक महिला ने अपने ही पति पर झूठ बोल कर उससे शादी रचाने और उसके बाद उसे देह व्यापार के धंधे में डालने का आरोप लगाते कोतवाली में तहरीद दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच एसआई मंजू पवार को सौंपी है। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपने ही पति रुद्रपुर के रेशमबाड़ी निवासी जुनैद खां पर झूठ बोल कर शादी करने का आरोप लगाया है।
? ताजा खबरों के लिए ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
उसका कहना है कि जुनैद ने उसे बताया था कि उसका विवाह नहीं हुआ है जबकि बाद में पता चला कि वह उसकी पांचवी बीवी हैं। महिला के अनुसार जुनैद उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करता हैं। उसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी भी आए दिन देता रहता है। अब जुनैद उसे देह व्यापार में भी धकेल रहा है। पुलिस ने महिला की तहरीर को लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू करवा दी है। मामले की जांच एसआई मंजू पवार कर रही हैं।
बेरीनाग के बानड़ी में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार