HomeCrimeब्रेकिंग अपडेट : महिला लेखपाल 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ब्रेकिंग अपडेट : महिला लेखपाल 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

UP NEWS | उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सदर तहसील में तैनात एक महिला लेखपाल मुदिता श्रीवास्तव को एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

सदर तहसील गेट के पास फोटोकॉपी की दुकान पर शिकायतकर्ता से रुपये लेते हुए लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ गया। उस पर घरौनी बनाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

मामला बहादुरपुर ब्लॉक के चौबाह गांव का है। आरोप है कि लेखपाल ने तेनुई गांव के 20 लोगों से घरौनी बनाने के नाम पर एक-एक हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। गांव के प्रधान कमलेश यादव ने लेखपाल से इसे लेकर बात की तो लेखपाल ने कहा कि पैसा इकट्ठा करके 20 हजार रुपये देंगे तभी घरौनी जारी की जाएगी।

इस पर प्रधान ने 17 अप्रैल 2023 को गोरखपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो में लेखपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। टीम ने शिकायत के आधार पर अपने स्तर से जांच की। रिश्वत लेने के लिए जब समय तय हुआ तो एंटी करप्शन ब्यूरो गोरखपुर के निरीक्षक उदय प्रताप सिंह की अगुवाई में अयोध्या ब्रांच की इंस्पेक्टर अनुराधा सिंह आदि की टीम ने महिला लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गजब – प्यार के बीच दीवार बन रहे थे प्रेमिका के पिता, उन्हीं के फोन से दी सीएम योगी को मारने की धमकी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments