उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाकर ही लेंगे दमः धामी

अल्मोड़ा स्टेडियम सुविधाओं से होगा लैस, रात भी खेलेंगे खिलाड़ी स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की 104वीं जयंती पर रही धूमधाम सीएम समेत मंत्री व वरिष्ठ…

सीएम समेत मंत्री व वरिष्ठ नेता जुटे, स्व. बहुगुणा को श्रद्धांजलि



अल्मोड़ा स्टेडियम सुविधाओं से होगा लैस, रात भी खेलेंगे खिलाड़ी

स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की 104वीं जयंती पर रही धूमधाम

सीएम समेत मंत्री व वरिष्ठ नेता जुटे, स्व. बहुगुणा को श्रद्धांजलि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की 104वीं जयंती अल्मोड़ा में आज धूमधाम से मनाई गई। स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री समेत प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों, तमाम वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी ने स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि उनके सपनों का हिमालय बनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा में हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम का विकास कर सुविधा से लैस किया जाएगा और इसमें खिलाड़ियों के रात में खेलने की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार संकल्प लेकर काम कर रही है और जब तक उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ राज्य नहीं बन जाता, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

सीएम धामी ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में पहुंचकर स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्व. बहुगुणा चहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ ही एक कुशल प्रशासक, क्रांतिकारी एवं आंदोलनकारी नेता थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में देश की राजनीति को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है। आज भगवान केदार के कपाट खुल गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ मंदिर का प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कायाकल्प हुआ है और आज सबके सामने दिव्य एवं भव्य केदारनाथ है। उन्होंने कहा कि स्व. बहुगुणा के सपनांे को पूरा करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में कार्य हो रहा है और देश में सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का काम तेजी से हो रहा है। अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर बन रहा है। बद्रीनाथ का मास्टर प्लान के तहत विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम में रोपवे का भी निर्माण किया जा रहा है।

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए सीएम बोले कि कि मानसखंड में आने वाले सभी मंदिरों के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार हो गया है और राज्य में समान नागरिक संहिता के लिए गठित समिति ने ड्राफ्ट पर तैयार कर लिया है। जल्द ही इस पर काम होगा। इसके अलावा धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाया है। नकल विरोधी कानून बनाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया है। नई खेल नीति लाई जा रही है। इसके अलावा स्वरोजगार, पर्यटन, उद्योग, सौर ऊर्जा के लिए नई नीति लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक कि उत्तराखंड देश को श्रेष्ठ राज्य न बन जाए। इसी संकल्प पर काम चल रहा है।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, पूर्व सीएम एवं पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, चंदन राम दास, सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल, सांसद अजय टम्टा आदि ने स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया और चार किसानों को उत्कृष्ठ कार्य के लिए पुरस्कार दिया। इस समारोह के हजारों लोग गवाह बने।

मैदान में सजे विभागीय स्टाल

जयंती समारोह के उपलक्ष्य में हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विभिन्न विभागों के स्टाल सजे रहे। जिनके माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं बहुउद्देशीय शिविर में आधार केंद्र, चिकित्सा, कृषि, उद्यान, उद्योग, बाल विकास, सहकारिता, समाज कल्याण समेत अन्य विभागों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया गया। इस शिविर के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्र बांटे गए। वहीं स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच की गई। 25 आवेदन पीएम किसान सम्मान निधि के प्राप्त किए। 42 लोगों का पीएम किसान सम्मान निधि प्रकरण का निस्तारण किया गया। यूडीआईडी कार्ड बनाए गए व सहयक उपकरण प्रदान किए गए।

करोड़ों की लागत के शिलान्यास/लोकार्पण

जयंती समारोह में पहुंचने पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के विकास के लिए सर्किट हाउस परिसर में कुल 25674.73 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमें 21773.45 लाख रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास तथा 3901.28 लाख रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कृषि विभाग के किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा किसान महोत्सव का उद्घाटन भी किया।

पहले चितई में पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अल्मोड़ा भ्रमण कार्यक्रम के तहत पहले न्याय देवता के मंदिर चितई पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। उन्होंने चारधाम यात्रा के सफल व निर्विघ्न संचालन के लिए गोलू देवता से प्रार्थना की। साथ ही राज्य की उन्नति एवं समृद्धि की कामना के साथ मंदिर में घंटी प पत्र चढ़ाया। इस दौरान उनके साथ सांसद अजय टम्टा, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश शर्मा, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला व अन्य लोग शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *