हल्द्वानी : अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को ऐसे मिलेगा निशुल्क गैस सिलेंडर

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल जिले के अन्त्योदय राशन कार्ड (Antyodaya Ration Card) धारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन गैस सिलेंडर रिफिल निःशुल्क कराये जाने…

हल्द्वानी : अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को ऐसे मिलेगा निशुल्क गैस सिलेंडर

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल जिले के अन्त्योदय राशन कार्ड (Antyodaya Ration Card) धारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन गैस सिलेंडर रिफिल निःशुल्क कराये जाने की योजना का विस्तार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कर दिया है।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह अप्रैल से जुलाई के मध्य प्रथम, अगस्त से नवम्बर 2023 के मध्य द्वितीय तथा दिसम्बर से मार्च 2024 में मध्य तृतीय निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराया जायेगा।

चार माह में सिलेंडर रिफिल नहीं करवाया तो हो जायेगा लैप्स

जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों की सम्बन्धित सभी आयल कम्पनियों द्वारा एलपीजी आईडी मैपिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया अन्त्योदय कार्ड धारकों को योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु सर्वप्रथम गैस मूल्य गैस एजेंसी में जमा कर नियमानुसार सिलेंडर प्राप्त कर सकते है, तत्पश्चात सिलेंडर की धनराशि सीधे उपभोक्त के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित की जायेगी। उन्होंने कहा यदि उपभोक्ता द्वारा चार माह में सिलेंडर रिफिल नहीं करवाया जाता है तो उपभोक्ता का निशुल्क कोटा स्वतः ही समाप्त (लैप्स) हो जायेगा।

गैस एजेंसी में करवाएं केवाईसी

उन्होंने बताया कि ऐसे अन्त्योदय राशन कार्ड धारक (Antyodaya Ration Card Holder) जिनके पास अभी तक गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें नया गैस कनेक्शन प्राप्त करना होगा, इसके उपरान्त ही योजना के अन्तर्गत निशुल्क रिफिल का लाभ देय होगा। उन्होंने कहा कि जिन अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों के पास गैस कनेक्शन है किन्तु नाम मैपिंग सूची में सम्मिलित नहीं होने के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वह अपने समस्त केवाईसी सम्बन्धित दस्तावेज अपनी सम्बन्धित गैस एजेंसी में जमा करवाकर केवाईसी करने पश्चात योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा जिन अन्त्योदय राशन कार्ड एलपीजी उपभोक्ताओं की मैपिंग नहीं हुई है उन उपभोक्ताओं की सूची क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व सम्बन्धित सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर उपलब्ध है। जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त अन्त्योदय राशनकार्ड एलपीजी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपनी सम्बन्धित गैस एजेंसी से माह अप्रैल से जुलाई 2023 के मध्य की अवधि में प्रथम सिलेण्डर रिफिल करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं।

नैनीताल (दुःखद) : गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए आए थे पांच दोस्त, कोसी नदी में डूबने से दो की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *