अल्मोड़ा: डीडीए समाप्ति के शासनादेश जारी होने के बाद ही लेंगे दम

👉 गांधी पार्क में सर्वदलीय संघर्ष समिति का ऐलान👉 धरना देकर व नारेबाजी कर सरकार को कोसा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त…

डीडीए समाप्ति के शासनादेश जारी होने के बाद ही लेंगे दम



👉 गांधी पार्क में सर्वदलीय संघर्ष समिति का ऐलान
👉 धरना देकर व नारेबाजी कर सरकार को कोसा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग पर अड़ी सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने आज मंगलवार को फिर गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना—प्रदर्शन किया। हर मंगलवार को डीडीए के खिलाफ चल रहे दो घंटे के इस प्रदर्शन के तहत आज भी सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार हुआ। वक्ताओं ने इस बात पर आक्रोश जताया कि लंबे समय से आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार सुध नहीं ले रही।

धरने में शामिल लोगों ने डीडीए व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गुस्सा उगला।समिति के संयोजक एवं पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि संघर्ष समिति पिछले सालों से डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग उठाते आ रही है, किंतु सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि डीडीए के चक्कर में फंसकर जनता कई परेशानियों का सामना कर रही है, लेकिन सरकार को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। इसीलिए सरकार मामले पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं हो जाता, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने में आनंद सिंह बगडवाल, हर्ष कनवाल, हेमचंद्र तिवारी, शहाबुद्दीन, पीतांबर पांडे, चंद्र कांत जोशी, हेम चंद्र जोशी, पन्ना लाल, महेश चंद्र आर्या, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, ललित मोहन पंत, प्रताप सिंह सत्याल, आनंदी वर्मा, भारत रत्न पांडेय, अवनी अवस्थी, एमसी कांडपाल, सुनयना मेहरा, चंद्रमणि आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *