बागेश्वर ब्रेकिंग : अड़ौली गांव में मनरेगा के काम में लगी तीन महिलाओं पर जंगली सुअर का हमला, हौसले से जीती तीनों ने जंग, ऐसे भगाया खूंखार

बागेश्वर। बागेश्वर विकासखंड के अड़ौली गांव में अब से कुछ देर पहले जंगली सुअर ने मनरेगा का कार्य कर रही महिलाओं पर धावा बोल दिया।…




बागेश्वर। बागेश्वर विकासखंड के अड़ौली गांव में अब से कुछ देर पहले जंगली सुअर ने मनरेगा का कार्य कर रही महिलाओं पर धावा बोल दिया। गनीमत रही कि महिलाएं ऐन वक्त पर सचेत हो गई और उन्होंने शोर मचाने के साथ सुअर परपत्थर बरसाने शुरू कर दिए। सामने से आक्रामक प्रतिक्रिया देख सुअर भाग गया और मनरेगा कार्य कर रही तीन महिलाएं बाल बाल बच गईं।

बागेश्वर ब्रेकिंग: तड़के नाग कन्याल में चाचा के घर में की चोरी, दोपहर को पकड़ा गया नालायक भतीजा
घटना शाम लगीाग पौने पांच बजे की है। यहां नेहा, तारा देवी और पुष्पा मनरेगा के तहत काम कर रही थी। कुछ और महिलाएं भी पास ही काम पर लगी थी। शाम ढलने को थी इसलिए महिलाएं जल्दी जल्दी काम निपटा रही थीं। इतने में झाड़ी से निकले जंगली सुअर ने नेहा, तारा और पुष्पा की ओर आना शुरू कर दिया।
बागेश्वर न्यूज : सावधान बागेश्वर वालों! मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन न किया तो होगा चालान, सीएम दे गए हैं इजाजत

जब उनकी नजर सुअर पर पड़ी तो वह बस उनसे कुछ ही कदमों की दूरी पर था। तीनों महिलाओं ने डरने के बजाए क्षण भर में खूंखार जंगली जानवर से भिड़ने का निर्णय लिया और शोर मचाते हुए उस पर पत्थरों की बारिश शुरू कर दी।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
सामने से हुई तीखी और औच​क प्रतिक्रिया से सुअर डर गया और भाग खड़ा हुआ। इस बीच ग्रामीण भी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे। इस घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन महिलाओं की हिम्मत की सभी ग्रामीण दाद दे रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *