भीमताल ब्रेकिंग : जंगली सुअर का ग्रामीण पर हमला, गम्भीर, हल्द्वानी अस्पताल भर्ती

सीएनई रिपोर्टर, भीमताल यहां ओखलकांडा ब्लॉक में जंगली सुअर के आतंक का ताजा मामला सामने आया है। सुअर के हमले एक ग्रामीण गम्भीर रूप से…

कत्यूरघाटी के गुमची गांव के खेतों में सुअरों ने डाला डेरा

सीएनई रिपोर्टर, भीमताल

यहां ओखलकांडा ब्लॉक में जंगली सुअर के आतंक का ताजा मामला सामने आया है। सुअर के हमले एक ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया है। हल्द्वानी के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत कौडार में निवासी भवदेव कुड़ाई पुत्र अनदेव कुड़ाई को जंगली सुअर ने घर के पास ही हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। परिजन उन्हें निजी वाहन से हल्द्वानी ले गये, जहां उनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। ग्राम प्रधान मदन मोहन कुड़ाई ने वन विभाग को मामल की सूचना दी। उन्होंने पीड़ित व्यक्ति को मुआवजा देने की मांग की है।

उन्होंने बताया क्षेत्र में सुअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सुअरों द्वारा फसल को भी चौपट किया जा रहा है। उन्होंने वन विभाग से जंगली सुअरों को पकड़ने अथवा मारने की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को इनसे निजात मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द वन विभाग द्वारा सुअरों को मारने या पकड़ने की कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़कों में उतरकर आंदोलन करेंगे। इधर सुअर के बढ़ते हमलों से क्षेत्र में वन विभाग की कार्य प्रणाली के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *