बागेश्वर ब्रेकिंग : पत्नी ही निकली पति की हत्यारिन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, आपसी झगड़े में ले ली प्रवासी पति की जान

बागेश्वर। बैजनाथ थाना क्षेत्र के बण्ड गांव में कसौली में 14 दिन का क्वारेंटाइन काट कर पहुंचे प्रवासी युवक की हत्या उसकी पत्नी नहीं ही…

बागेश्वर। बैजनाथ थाना क्षेत्र के बण्ड गांव में कसौली में 14 दिन का क्वारेंटाइन काट कर पहुंचे प्रवासी युवक की हत्या उसकी पत्नी नहीं ही की थी। पुलिस ने हत्यारिन बीवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार उसने स्वीकार किया है कि पति के साथ झगड़े के दौरान दोनों में मारपीट हुई और इसी बीच पति की मौत हो गई। हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के मां ने बैजनाथ पुलिस थाने में तहरीर दी थी।
पुलिस के अनुसार 11 जून की सुबह प्रात:काल में थानाध्यक्ष बैजनाथ को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बण्ड में घर के पास जितेन्द्र सिंह नाम का व्यक्ति मृत पड़ा है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष बैजनाथ, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर मौके पर पहुंचे तथा मृतक के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। 13 जून को मृतक की मां मुन्नी देवी थाना बैजनाथ में अपने बेटे 30 वर्षीय जितेन्द्र सिंह की हत्या किये जाने के संबंध में तहरीर दी। इसी आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच थानाध्यक्ष बैजनाथ पंकज जोशी के सुपुर्द की गयी।
आज इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने हत्या को अन्जाम देने वाली मृतक जितेन्द्र सिंह की पत्नी दीपा देवी को उसके घर ग्राम- बण्ड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि महिला ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके व पति के बीच आपसी झगड़े के दौरान मारपीट हो गई। इसी वजह से जितेंद्र की मौत हो गई। उसे पुलिस ने अदालत में पेश कर दिया।
इस मामले में सफलता हासिल करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बैजनाथ पंकज जोशी, एस आई निधि शर्मा, सिपाही राजेश भट्ट, सोबन सिंह, जीवन पाण्डे व महिला सिपाही कृष्णा कैड़ा शामिल थीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *