पत्नी के डर से पति ने 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ को बनाया आशियाना

⏩ एक माह से चढ़ा बैठा है पेड़ पर, पुलिस भी परेशान सीएनई डेस्क आये दिन महिलाओं का पुरुषों द्वारा उत्पीड़न की खबरें जहां मीडिया…


⏩ एक माह से चढ़ा बैठा है पेड़ पर, पुलिस भी परेशान

सीएनई डेस्क


आये दिन महिलाओं का पुरुषों द्वारा उत्पीड़न की खबरें जहां मीडिया के ट्रेंड में आ चुकी हैं, वहीं देश में बहुत से आदमी भी ऐसे हैं, जो आये-दिन अपनी पत्नी की प्रताड़ना के शिकार होते हैं, लेकिन कानूनी तौर पर महिला अधिकारों की तरह पुरुषों के अधिकार संरक्षण को लेकर कुछ खास नहीं होने से पुलिस भी लाचार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है, जहां यूपी के
मऊ में एक व्यक्ति अपनी पत्नी से इतना परेशान है कि उसने विगत एक माह से अपना आशियाना 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ को ही बना लिया है।

जानकारी के अनुसार मऊ (Mau) के थाना कोपागंज के अंतर्गत बसारथपुर ग्रामसभा में राम प्रवेश नाम के व्यक्ति का कहना है कि उसकी पत्नी आये दिन उसके साथ मारपीट करती है। जिससे डरकर वह पेड़ पर रहने को विवश हो चुका है। वह पिछले एक माह से 100 फीट के इस पेड़ पर इसलिए रह रहा है, क्योंकि उसकी पत्नी वहां नहीं पहुंच पाती है।

इस व्यक्ति को ग्रामीणों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। थक हार कर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर उसे काफी समझाया, लेकिन राम प्रवेश अब भी ताड़ के पेड़ से नीचे नहीं उतरा है। ग्रामीणों का कहना है कि राम प्रवेश ने पेड़ पर पत्थर जमा कर रखे हैं, जब कोई उसे कोई समझाने आता है तो वह पत्थरों से उन्हें मारता है।

महिलाओं को हो रही दिक्कत

राम प्रवेश के इस व्यवहार से गांव की महिलाएं काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि वह इतने ऊंचे ताड़ के पेड़ पर चढ़ा है, जहां से सभी के घरों के आंगन साफ दिखते हैं। सुबह शाम नहाने या अन्य कार्य से आंगन पर आने पर वह महिलाओं को साफ देख सकता है। जिस कारण महिलाओं को उसके पेड़ पर चढ़े होने से दिक्कत महसूस हो रही है।

इस तरह चलती है दिनचर्या

पूछताछ में पता चला कि राम प्रवेश के अन्य परिजन उसे भोजन, पानी आदि पेड़ पर लटकी रस्सी के सहारे देते हैं। वह भोजन रस्सी से बांध देते हैं और वह उसे फिर खींच लेता है। नित्य क्रिया के लिए वह रात के किसी पहर पेड़ से उतर शौच आदि के लिए आता है और फिर पेड़ पर चढ़ जाता है।

इधर पेड़ पर चढ़े राम प्रवेश के पिता विशूनराम का आरोप है कि उसकी बहू आए दिन उसके बेटे से झगड़ा करती है और मारपीट करती है, जिससे नाराज होकर उनका बेटा लगभग एक माह से पेड़ पर रहने को विवश हो चुका है। पुलिस व ग्राम प्रधान को मामले की सूचना दी गई है। वहीं बसारथपुर के ग्राम प्रधान दीपक का कहना है कि रामप्रवेश और उसके परिवार में किसी बात की अनबन चल रही है, जिसकी वजह से वह ताड़ के ऊपर चढ़ा बैठा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *